दहेज के लालचखोरों ने नोच दीया मासूम लड़की का शरीर, पती , सास और जेठ गिरफ्तार
जैसे–तैसे ससुराल से भागकर छत के रास्ते एक स्कूल पर पहुंची लड़की। पब्लिक ने इसे नीचे उतारा
UP : गाजियाबाद के यूसुफ से इकरा की तीन महीने पहले शादी हुई थी शादी के तीन माह बाद यूसुफ और उसकी मा के मन मे दहेज के लिए लालच जागा और उन्होंने इकरा से दहेज की मांग की जो की इकरा पूरी न कर पाने पर उन्होंने मिल कर इकरा को खूब पिटा यहाँ तक के जानवरों की तरह सुलूख किया । इकरा के बदन पर चोट के निशान बता रहे हैं के उसके साथ कितनी बर्बरता बरती गई हैं । पती द्वारा इकरा को अपने दांतों से काटा भी गया ।
जैसे–तैसे ससुराल से भागकर छत के रास्ते वो एक सरकारी स्कूल पर पहुंची। जहां पब्लिक ने इसे नीचे उतारा।
पुलिस ने पती , सास और जेठ को गिरफ्तार करलिया हैं ।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत एक महिला के साथ उसके ससुराल वालो द्वारा मारपीट किये जाने का मामला संज्ञान मे आया था। इस प्रकरण में नामजद अभियुक्त पीडिता के पति एवं सांस को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है । अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
— DCP CITY COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPCityGZB) March 15, 2023
वीडियो बाइट- एसीपी कोतवाली ।#uppolice pic.twitter.com/d1cfyXkTae
सवाल ये उठता हैं आखिर एक औरत ही दूसरे औरत की दुश्मन कैसे बन जाती हैं ? क्या घर मे ससुर , बच्चे और जेठानी को भी इस मासूम बच्ची की हालत दिखाई नहीं दी ? या फिर शादी के लड़की के माँ बाप की कोई जिम्मेदारी नहीं रहती के अपनी बच्ची की खबर लेते रहे ? और हर उस लड़के की जिम्मेदारी हैं के अपनी बीवी जो हमको मिली हैं उसकी पूरी जिम्मेदारी अब मेरी हैं वो दहेज मे कुछ न भी लाई हो फिर भी वो तुम्हारे घर को जन्नत नुमा बना सकती हैं फिर क्यूँ चाहिए तुम और दहेज । दहेज की घटनावों मे सबसे बड़ा अपराधी होता हैं पती जो अपनी बीवी की रक्षा नहीं कर पता हो । वो पती कलंक है सारे मर्द लोगों पर जो दहेज के लिए अपनी पत्नी को तंग करता हो । या फिर आस पड़ोस वालों की भी जिम्मेदारी नहीं बनती के इंसानियत निभाए । आए दिन ऐसी घटनाए सुनने और देखने को मिल रही हैं ऐसी घटनावों से बचने के लिए आप अपना सुझाव/लेख कमेंट्स मे जरूर दे हम आपका सुझाव जरूर लोगों तक पहुँचाने की कोशिश कारेनेगे ।
न्यूज़ पेपर, टीवी व डिजिटल मीडिया वर बातमी व जाहिरात देण्यासाठी संपर्क करा. 9834985191. आपले हक्क आणि समस्यांच्या निराकरणासाठी आपल्या पंचक्रोशीतील मीडिया शी संपर्क करा, स्थानिक पातळीवर काम करणाऱ्या पत्रकारांना प्रोत्साहन द्या. तरच भ्रष्टाचार संपेल आणि भरभराटीचे दिवस येतील.
ब्रेकिंग न्यूज, सरकारी व खासगी जॉब अपडेट, सरकारी योजना व इतर महत्त्वपूर्ण माहिती तुमच्या मित्र परिवारातील लोकांना मिळण्यासाठी आमचा 9834985191 हा नंबर तुमच्या गावातील व् इतर् WhatsApp गृपमध्ये ॲड करा.
What's Your Reaction?