JSR का नारा नहीं लगाने पर अज्ञात लोगों ने इमाम को पीटा, मस्जिद में घुसकर काटी दाढ़ी
मामला महाराष्ट्र के जालना जिला के अनुवा का है
भारत में नफ़रत की आग इस क़दर भड़क चुकी हैं कि मुसलमानों के ख़िलाफ़ खुलेआम हिंसा की वारदात को अंजाम दिया जा रहा हैं. जबरन धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया जाता हैं।
महाराष्ट्र के जालना में कुछ अज्ञात लोगों ने एक मस्जिद में घुसकर इमाम साहब को जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया तथा नारा नहीं लगाने पर बेरहमी से पीटाघटना जालना ज़िले के अनवा गांव स्थित मस्जिद की हैं, बीते रविवार को शाम करीब 7.30 बजे इमाम साहब मस्जिद के अंदर बैठकर कुरान पढ़ रहे थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधकर मस्जिद में प्रवेश किया और इमाम साहब को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया।
नमाज के दौरान भीड़ ने मस्जिद में घुसकर हमला किया और मसजिद के ईमाम साहब पर जय श्री राम बोलने का दबाव बनाया जब उन्होंने ने इनकार किया तो मस्जिद से बाहर लेजाकर उनकी दाढ़ी काट दिया और बुरी तरह पिटाई की।
— Millat Times (@Millat_Times) March 28, 2023
मामला महाराष्ट्र के जालना जिला के अनुवा का है।
Video: @HindutvaWatchIn pic.twitter.com/pEiJLwhzGL
जब इमाम साहब ने नारा लगाने से मना किया तो उन लोगों ने पीटना शुरू कर दिया तथा कुछ कैमिकल सूंघा कर बेहोश भी कर दिया, जब उनको होश आया तो दाढ़ी भी कटी हुई थीं।
रात को जब लोग ईशा की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद पहुंचे तो उन्होंने मस्जिद के बाहर इमाम साहब को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा. जल्दबाजी में उनको बेहोशी की हालत में सिल्लोड के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. बाद में औरंगाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अनवा गांव पहुंच कर मामले की जांच शुरू की तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कियाइस मामले पर सपा विधायक अबू आसिम आजमी का कहना हैं कि, मैं उप.मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस से मांग करता हूँ की जालना के भोकरदन अनवा गांव मस्जिद में घुसकर एक मौलाना की दाढ़ी काटने एवं मारपीट करने वाले व साम्प्रदायिक तनाव फ़ैलाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हैं।।
कभी किसी मौलाना ने किसी को पकड़ कर 'अल्लाह हु अकबर' का नारा लगाने को नहीं कहा। पानी अब सर से ऊँचा हो रहा है, जालना में जो हुआ वो सरासर एक आतंकी घटना है और गिरफ्तार दोषियों पर UAPA और आतंक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। जालना के निवासियों से..(1/3) #Islamophobia pic.twitter.com/UsGQrUweOz — Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) March 28, 2023
What's Your Reaction?