PM आवास तभी मिलेगा जब 50,000 दोगी, मांग करता कर्मचारी की खुली पोल

"अब 10-15 हजार में काम नहीं होता है। खर्चा पानी बढ़ाओ"


royal telecom

royal telecom

छतरपुर : "PM आवास तभी मिलेगा जब 50,000 दोगी," छतरपुर की किसना साहू। "अब 10-15 हजार में काम नहीं होता है। खर्चा पानी बढ़ाओ"। सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश में चल रहे सीएम जन सेवा अभियान में भ्रष्टाचार की खुल रही पोल।

ये वायरल होता वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर का बताया जा रहा हैं जिस में पूरी तरह से समझ आ रहा है के किस कदर पं आवास का लाभ दिलाने के लिए कर्मचारी लाभार्थी से मांग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सन 2022 तक सभी गरीब परिवारों को फ्री में आवास उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है | इसी के चलते गरीब और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है | उनको इस योजना में शामिल किया जाएगा और मुफ्त में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा |

royal-telecom
royal-telecom

लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की हाल ही में गड़बड़ी हो रही है | क्योंकि इस योजना को भ्रष्टाचार के चलते ऐसे गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है | जबकि जिन लोगों के पास पहले से पक्का मकान बना हुआ है | उनको इस योजना का लाभ मिल रहा है अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं और अपना मकान बनाने के लिए आग्रह कर सकते हैं |

प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कहां करें

अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑनलाइन शिकायत करना चाहते हैं तो यहां पर आपको निम्नलिखित तरीके बताए जा रहे हैं इनमें से किसी भी तरीकों को अपनाकर आप प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत कर सकते हैं

प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत प्रधानमंत्री कंप्लेंट पोर्टल पर करें :


royal telecom

royal telecom
  • प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत सबसे पहले आप सीधे प्रधानमंत्री कंप्लेंट पोर्टल पर करें
  • शिकायत करने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद आप सीधे प्रधानमंत्री कंप्लेंट ऑफिशियल पोर्टल पर पहुंच जाएंगे |
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद सबसे पहले यहां पर अपना एक अकाउंट बनाएं अकाउंट बनाने के बाद आपको यहां पर अपनी कंप्लेंट लिखनी होगी तो यहां पर आप ऑनलाइन अपनी कंप्लेंट लिख सकते हैं
  • कंप्लेंट सफलतापूर्वक दर्ज करने के बाद आप अपने शिकायत की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इससे भी चेक करने के लिए यहां पर आपको कंप्लेंट स्टेटस का पेज मिल जाएगा आपको इस पर क्लिक करना है और अपनी शिकायत की स्थिति पता करनी है

प्रधानमंत्री कंप्लेंट मोबाइल नंबर पर करें शिकायत

अगर आपकी शिकायत का निवारण फॉर्म के माध्यम से नहीं हुआ है या फिर आपको फॉर्म भरना नहीं आया है तो आप सीधे ही प्रधानमंत्री ऑफिस में कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं प्रधानमंत्री ऑफिस के सभी फोन नंबर जानने के लिए यहां दी गई लिंक पर क्लिक करें

अगर आप की प्रधानमंत्री आवास योजना की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है तो आप नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल करके सीधे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं और आप साथ में इनके ई-मेल पर अपनी लिखित रूप से शिकायत भेज सकते हैं

श्री राज कुमार गौतमनिदेशक (एचएफए-V),

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, कमरा सं. 118, जी विंग, एन.बी.ओ. बिल्डिंग,
निर्माण भवन, 
नई दिल्ली-110011 
दूरभाष -011-23060484, 011-23063285
ई-मेल: Pmaymis-Mhupa@Gov.In, Public.Grievance2022@Gmail.Com

बातमी देण्यासाठी व जाहिराती साठी संपर्क करा. ➖➖➖➖➖➖➖ ???? ब्रेकिंग न्यूज, सरकारी व खासगी जॉब अपडेट, सरकारी योजना व इतर महत्त्वपूर्ण माहिती तुमच्या मित्र परिवारातील लोकांना मिळण्यासाठी आमचा 9834985191 हा नंबर तुमच्या गावातील ???? व् इतर् WhatsApp गृपमध्ये ॲड करा