मोबाइल और इंटरनेट की गंदगी ने बच्चों से ज़िन्दगी को छीन लिया : मुफ़्ती हारून नदवी

एंग्लो जूनियर कॉलेज धरनगांव में हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज के सेंकड़ो छात्रों को मुल्क के मशहूर बेबाक आलिम पत्रकार मुफ़्ती मोहम्मद हारून नदवी

मोबाइल और इंटरनेट की गंदगी ने बच्चों से ज़िन्दगी को छीन लिया : मुफ़्ती हारून नदवी
राइटपोस्ट की खबरे अपनों से शेयर करना न भूले
एंग्लो जूनियर कॉलेज धरनगांव में हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज

royal telecom

royal telecom

धरनगांव: प्यारे बच्चों! एजुकेशन वक़्त की अहम ज़रूरत है, इसके बिना ज़िन्दगी जानवरों से भी बदतर है, अल्लाह ने सब से पहले पढ़ने का ही हुकम दिया, क़ुरआन में रोज़ा नमाज़ हज और ज़कात का हुकम बाद में आया, पहले पढ़ने का हुकम दिया गया, इसलिये कि पढ़ाई के बगैर इंसान कुछ नहीं, मगर आज मोबइल और इंटरनेट ने आपकी ज़िन्दगी, आपकी शिक्षा आप के सुकून और आपके फ्यूचर को खतम करदिया, एजुकेशन के नाम पर मोबाईल ज़िन्दगी में आया, ऑनलाइन पढ़ाई करते करते हमारे बच्चे गुनाहों के दलदल में फँस गए, अपना ईमान अपना धर्म तक छोड़ने तैयार हो गये, अपने माँ बाप से भी बगावत पर उतर आये, खानदान तबाह हो गए , मोबाइल पर गेम खेलते खेलते ज़िन्दगी के साथ गेम हो रहे हैं,

इसके नुकसान को समझो, किताबों से शिक्षा से अपना रिश्ता जोड़ो, निकलो इस गुनाहों के गंदे दलदल से, बचा लो अपनी ज़िन्दगी को, ऐसे बहोत ही प्यारे प्यारे मशवरे अपने निराले अनदाज़ में धरनगांव हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज के सेंकड़ो छात्रों को मुल्क के मशहूर बेबाक आलिम पत्रकार मुफ़्ती मोहम्मद हारून नदवी ने दिए, ये प्रोग्राम हेड मास्टर शकील सर की अध्यक्षता में एंग्लो जूनियर कॉलेज धरनगांव में रखा गया था, जिस में स्कूल के ज़िम्मेदारों में हाजी इरफ़ान साहब और एरंडोल से सैयद ज़ाकिर हुसैन, एजाज़ अहमद साहब खूसूसी शरीक रहे, मोहसिन सर ने प्रोग्राम का बहतरीन सूत्रसंचालन किया, अकील सर ने मुफ़्ती साहब का परिचय दिया और प्रोग्राम के मक़सद को बताया, मुशतक अली सर ने आने वाले तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया.. अध्यक्ष भाषण में शकील सर ने कहा की ऐसे प्रोग्राम वक़्त की अहम ज़रूरत है..

royal-telecom
royal-telecom

न्यूज़ पेपर, टीवीडिजिटल मीडिया वर बातमी व जाहिरात देण्यासाठी संपर्क करा. 9834985191. आपले हक्क आणि समस्यांच्या निराकरणासाठी आपल्या पंचक्रोशीतील मीडिया शी संपर्क करा, स्थानिक पातळीवर काम करणाऱ्या पत्रकारांना प्रोत्साहन द्या. तरच भ्रष्टाचार संपेल आणि भरभराटीचे दिवस येतील.

 ब्रेकिंग न्यूज, सरकारी व खासगी जॉब अपडेट, सरकारी योजना व इतर महत्त्वपूर्ण माहिती तुमच्या मित्र परिवारातील लोकांना मिळण्यासाठी आमचा 9834985191 हा नंबर तुमच्या गावातील व् इतर् WhatsApp गृपमध्ये ॲड करा.


royal telecom

royal telecom