वो बिलाल नहीं अनिल रामदास घोड़के निकला; अयोध्या निर्माणाधीन राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

गर्लफ्रेंड के भाई को फसाने के लिए किया था प्लान

वो बिलाल नहीं अनिल रामदास घोड़के निकला; अयोध्या निर्माणाधीन राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
राइटपोस्ट की खबरे अपनों से शेयर करना न भूले
आरोपी अनिल रामदास घोड़के

royal telecom

royal telecom

अयोध्या में रहने वाले मनोज कुमार को 2 फरवरी को सुबह लगभग पांच बजे एक इंटरनेट द्वारा बिलाल नामक व्यक्ती द्वारा फ़ोन किया गया और उसमे फोन पर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी।

अयोध्या पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्‍स और उसकी पत्‍नी को महाराष्‍ट्र के अहमदनगर से गिरफ्तार किया ।

पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने के लिए उसके मोबाइल नंबर का प्रयोग कर नेट कालिंग से राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी।

royal-telecom
royal-telecom

और आरोपी का नाम अनिल रामदास घोड़के पाया गया जो के बाबा जान मूसा नाम से अहमदनगर के डिगरज महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ इलाके में पत्नी ऐश्वर्या के साथ रहता था ।

आरोपी के पास से एटीएम कार्ड, चेक बुक, बर्थ सर्टिफिकेट, इलेक्शन कमिशन के सादा फॉर्म, संशोधित आधार कार्ड, ताबीज माला मिला है।

पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अनिल रामदास घोड़के और उसकी पत्नी ऐश्वर्या को गिरफ्तार कर लिया हैं और आगे की कार्यवाही जारी हैं ।


royal telecom

royal telecom

न्यूज़ पेपर, टीवीडिजिटल मीडिया वर बातमी व जाहिरात देण्यासाठी संपर्क करा. 9834985191. आपले हक्क आणि समस्यांच्या निराकरणासाठी आपल्या पंचक्रोशीतील मीडिया शी संपर्क करा, स्थानिक पातळीवर काम करणाऱ्या पत्रकारांना प्रोत्साहन द्या. तरच भ्रष्टाचार संपेल आणि भरभराटीचे दिवस येतील.

 ब्रेकिंग न्यूज, सरकारी व खासगी जॉब अपडेट, सरकारी योजना व इतर महत्त्वपूर्ण माहिती तुमच्या मित्र परिवारातील लोकांना मिळण्यासाठी आमचा 9834985191 हा नंबर तुमच्या गावातील व् इतर् WhatsApp गृपमध्ये ॲड करा.