करनाल: 45 गायों की मौत में बड़ा खुलासा; आरोपी विशाल, रजत, अमर और सोनू गिरफ्तार
कमाई करने के लिए गुड़ में सल्फास मिलाकर खिलाया
करनाल में फूसगढ़ गौशाला में 45 गायों को मौत पर पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया है दरअसल यह एक सोची समझी साजिश थी जिसके तहत इन गायों को मारा गया था, पुलिस ने मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है, 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनमे विशाल, रजत, अमर और सोनू नामक व्यक्ती गिरफ्तार किए गए हैं
पुलिस के मुताबिक आधी रात को आरोपी गौ-शाला में घुसे और गुड़ में सल्फास मिलाकर गायों को खिलाया था, वहीं सुबह 45 गाय मृत पाई गईं थी !
गायों के कम मरने की वजह से धंधा मंदा होने की वजह से ठेकेदार के कारिंदों ने यह वारदात की। इसके लिए शराब पीकर पूरी साजिश रची गई। उन्हें एक गाय की खाल, चर्बी बेचकर से 8 से 10 हजार की कमाई होती थी।
इस बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है। करनाल के SP गंगाराम पूनिया ने कहा कि इन चारों को आज अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 17 फरवरी तक रिमांड पर लिया है।
न्यूज़ पेपर, टीवी व डिजिटल मीडिया वर बातमी व जाहिरात देण्यासाठी संपर्क करा. 9834985191. आपले हक्क आणि समस्यांच्या निराकरणासाठी आपल्या पंचक्रोशीतील मीडिया शी संपर्क करा, स्थानिक पातळीवर काम करणाऱ्या पत्रकारांना प्रोत्साहन द्या. तरच भ्रष्टाचार संपेल आणि भरभराटीचे दिवस येतील.
ब्रेकिंग न्यूज, सरकारी व खासगी जॉब अपडेट, सरकारी योजना व इतर महत्त्वपूर्ण माहिती तुमच्या मित्र परिवारातील लोकांना मिळण्यासाठी आमचा 9834985191 हा नंबर तुमच्या गावातील व् इतर् WhatsApp गृपमध्ये ॲड करा.
What's Your Reaction?