वंदे भारत एक्स्प्रेस के न्योते पर भड़के औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज़ जलील, रेल मंत्री को चेतावनी
मैं कल दिखाऊंगा!
30 दिसंबर को जालना से मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है जिसमें देश के प्रधान मंत्री समेत कई मान्यवर को आमंत्रित किया गया है, जिसके मद्देनजर रखते हुए औरंगाबाद से एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था लेकिन उन्हें आमंत्रण नही भेजा गया जिसके चलते सांसद साहब ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कि हैं,
सांसद साहब: औरंगाबाद से सांसद रहते हुए मैंने (इम्तियाज़ जलील) रेल और हवाई कनेक्टिविटी के लिए लोकसभा में सबसे ज्यादा सवाल उठाए थे। अब जब ऐसा हो रहा है तो वे आसानी से निमंत्रण सूची में मेरा नाम जोड़ना भूल जाते हैं। हालाँकि मुझे इसकी ज़्यादा परवाह नहीं है लेकिन विकास के मुद्दों पर भी यह गंदी राजनीति क्यों? ट्रेन जालना से शुरू होती है लेकिन उन्होंने परभणी एमपी का नाम जोड़ा तो औरंगाबाद एमपी का नाम क्यों नहीं। अगर आप गंदी राजनीति कर सकते हैं तो कल मैं भी गंदा खेल खेलूंगा. तैयार हो जाओ।
न्यूज़ पेपर, टीवी व डिजिटल मीडिया वर बातमी व जाहिरात देण्यासाठी संपर्क करा. 9834985191. आपले हक्क आणि समस्यांच्या निराकरणासाठी आपल्या पंचक्रोशीतील मीडिया शी संपर्क करा, स्थानिक पातळीवर काम करणाऱ्या पत्रकारांना प्रोत्साहन द्या. तरच भ्रष्टाचार संपेल आणि भरभराटीचे दिवस येतील.
ब्रेकिंग न्यूज, सरकारी व खासगी जॉब अपडेट, सरकारी योजना व इतर महत्त्वपूर्ण माहिती तुमच्या मित्र परिवारातील लोकांना मिळण्यासाठी आमचा 9834985191 हा नंबर तुमच्या गावातील व् इतर् WhatsApp गृपमध्ये ॲड करा.
औरंगाबाद से सांसद रहते हुए मैंने रेल और हवाई कनेक्टिविटी के लिए लोकसभा में सबसे ज्यादा सवाल उठाए थे। अब जब ऐसा हो रहा है तो वे आसानी से निमंत्रण सूची में मेरा नाम जोड़ना भूल जाते हैं। हालाँकि मुझे इसकी ज़्यादा परवाह नहीं है लेकिन विकास के मुद्दों पर भी यह गंदी राजनीति क्यों?… pic.twitter.com/htUN1hX9Hl — Imtiaz Jaleel (@imtiaz_jaleel) December 29, 2023
What's Your Reaction?