रिवा में बस और ट्रक की टक्कर में यूपी के 14 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोग घायल

दिवाली मनाने घर जा रहे थे सभी यात्री

रिवा  में बस और ट्रक की टक्कर में यूपी के 14 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोग घायल
राइटपोस्ट की खबरे अपनों से शेयर करना न भूले

royal telecom

royal telecom

मध्य प्रदेश के रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है , 40 लोग घायल हैं. घायल  40 लोगों में से 20 को प्रयागराज (यूपी) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बताया है कि, बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. बस में सवार सभी लोग कथित तौर पर यूपी के रहने वाले हैं.

घटना शुक्रवार की देर रात की है, कहा जा रहा है कि बस जबलपुर से चलकर रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी. सवारियों को लेकर बस कटनी से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हुई और जैसे ही बस रीवा के सोहागी पहाड़ में पहुंची तो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. बस जिस ट्रक से टकराई उसपर गिट्टी लोड था. ट्रक से टकराते ही बस पलट गई, जिसमें बस में आगे की सीट पर बैठे सभी लोगों की मौत हो गई.

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में देर रात तीन वाहनों की भीषण टक्कर हो जाने से लगभग 15 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 40 लोग घायल हुए हैं. यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार की देर रात मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले नैशनल हाईवे 30 पर हुआ है.

royal-telecom
royal-telecom

दिवाली मनाने घर जा रहे थे लोग, हो गए हादसे का शिकार

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार ज्यादातर मजदूर हैं जो  दिवाली मनाने घर जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही रीवा  पुलिस मौके पर पहुंची और  रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में फंसे यात्रियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. तुरंत घायल लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.


royal telecom

royal telecom

हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी बस

हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। घायलों में ज्यादातर लोग मजदूर हैं। सभी दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे। त्योंथर अस्पताल में रात 2 बजे तक 56 लोग पहुंच चुके थे।