ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की स्थिति गंभीर 107 वें रैंक पर
गिरावट को लेकर विपक्ष ने की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना

साल 2022 के ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट जारी हुई है, जिसमें भारत के पड़ोसी देशों को उससे बेहतर रैंकिंग मिली है. 121 देशों की रैंकिंग को लेकर जारी इस रिपोर्ट में भारत 107वें पायदान पर है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 भारत और पड़ोसी देशों की रैंकिंग
- चीन 1-17 के बीच
- म्यांमार 71वां स्थान
- नेपाल 81वां स्थान
- बांग्लादेश 84वां स्थान
- पाकिस्तान 99वां स्थान
- भारत 107वां स्थान
साल में 12 रैंक नीचे आया, बांग्लादेश,नेपाल जैसे देशों की स्थिति हमसे बेहतर है।
पिछले साल से छह पायदान नीचे. पूरे दक्षिण एशिया में भारत सिर्फ अफगानिस्तान से ऊपर है.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (@trspartyonline) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भारत के ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) में और गिरावट को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है।
'मोदी सरकार भारत के लिए विनाशकारी है, 8 सालों में भारत को इस अंधेरे युग में लाने के लिए सरकार को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए' : सीताराम येचुरी
What's Your Reaction?






